पंजाब दस्तक,महाराष्ट्र के अमरावती में एक दवा कारोबारी उमेश कोल्हे का क़त्ल कर दिया गया था। आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से बेरहमी के साथ इस घटना को अंजाम दिया।
इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
थानेदार नीलिमा आरज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में अब तक 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, किन्तु मुख्य अपराधी अभी भी फरार है। इस कारण हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे का सही कारण पता चल सकेगा।
मिल रही खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र के अमरावती में घंटाघर के पीछे 21 जून को अमित मेडिकल शॉप के संचालक उमेश कोल्हे अपने बेटे और बहू के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उसी वक़्त 3 मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें रोका एवं छुरी से गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में उमेश गाड़ी से नीचे गिर गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना के पश्चात् उमेश का बेटा एवं बहू उन्हें लहूलुहान स्थिति में चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
+ There are no comments
Add yours