मोहाली के वेव स्टेट में घरों के आगे सड़के बनी तालाब, लोगों को परेशानी का करना पड़ रहा सामना, प्रबंधन पर लगाया यह आरोप

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंदर राणा, मोहाली के सेक्टर 85 में स्थित वेव स्टेट(Wave astate mohali)में बरसात की पहली ही बारिश ने कहर बरपाया है. बारिश इतनी जोरदार हुई की बरसात से निपटने के सारे प्रबंधों की पोल खुल कर रह गई. घरों के आगे तालाब बन गए. जिससे लोगों को घरो से निकलना मुश्किल हो रहा है.

वेव स्टेट के लोगों का कहना है कि यह सब पानी की सही निकासी न होने के कारण हुआ है. बरसात की शुरुआत में ही घरों के आगे पानी इकट्ठा हो गया है जिससे घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वेव स्टेट को सभी आधुनिक सुविधाओं से लेस कहा माना जाता है लेकिन यहां का प्रबंधन पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने में असफल रहा है.

यहाँ के लोगों का कहना है कि घरों के आगे पानी के होने से कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. उन्होंने पानी की इस समस्या से निपटने के लिए जल्द कारगर कदम उठाने की मांग की है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours