बिजली संकट झेल रहें पावरकाम को बदलते मौसम ने दी राहत, राज्य में बिजली की डिमांड घटी

0 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब में बदलते माैसम ने पावरकाम काे बड़ी राहत दी है। भले ही एक दिन बाद मानसून आने की पूरी संभावना है, लेकिन उससे पूर्व बदलते मौसम के मिजाज ने पावरकाम ने राहत की सांस ली है।

कुछ दिन पहले बिजली की जो मांग 13 हजार मेगावाट तक पहुंच गई थी, वह बुधवार दोपहर तक काफी कम हो गई है।

बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास पंजाब में बिजली की मांग 8500 मेगावाट के आसपास चल रही है। इतनी ही सप्लाई पावरकाम कर भी रहा है। पावरकाम इस समय अपने पावर प्लांटों के जरिये से करीब 5500 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है। बाकी की बिजली बाहरी राज्यों से खरीद कर सप्लाई की जा रही है। मौजूदा समय में पंजाब के पांच थर्मल प्लांटों में से तीन थर्मल प्लांटों के सभी यूनिट (8) चालू है।

लहरा मोहब्बत के चार प्लांट में से एक यूनिट बंद

लहरा मोहब्बत के चार प्लांट में से एक यूनिट बंद है इसी तरह ही तलवंडी साबो के तीन यूनिट में से एक यूनिट बंद है। हालांकि पावरकाम अधिकारियों का यह भी मानना है कि दोपहर के समय मौजूदा चल रही पावर की सप्लाई की मांग बढ़ेगी और पावरकाम उतनी ही सप्लाई पंजाब को देगा।

लुधियाना के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित

लुधियाना। शहर के कुछ इलाकों में बुधवार को बिजली बंद रही। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दुगरी लाइन, मनोहर नगर, कमला नगर, विश्वकर्मा टाउन, आजाद नगर, सुंदर नगर में बिजली बंद रही। वहीं सुबह 10 से 3 बजे तक बीआरएस नगर के एच एंड आइ ब्लाक, लोधी क्लब, सीनियर सिटीजन भवन में और ईशर नगर, ढिल्लों कालोनी के ब्लाक ए, बी और सी, कैप्टन नगर, स्टार रोड, लोहारा इलाके में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours