आप’ का बजट:‘आप’ के पहले बजट में शिक्षा और सेहत पर फोकस; बड़ी घोषणाएं नहीं

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंदर राणा, पंजाब की आप सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने विधानसभा में 2022-23 के लिए एक लाख 55 हजार 860 करोड़ के बजट खर्चे का अनुमान रखा। यह साल 2021-22 से 14% ज्यादा है। पहली बार पेश किए गए पेपरलेस बजट के दौरान उन्होंने कहा कि एक जुलाई से हर घर को प्रति महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। हालांकि महिलाओं को 1000 रुपए महीना देने के बारे में सरकार ने कुछ नहीं कहा। साफ है कि इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। वित्तमंत्री ने दावा भी किया कि मान सरकार ने यह बजट आम लोगों की सलाह पर तैयार किया है।

सरकार ने राहत देते हुए कोई नया कर नहीं लगाया है। बजट का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों पर है। पंजाब सरकार ने साल 2022-23 के लिए 12553 करोड़ रुपए के वित्तीय घाटे का बजट पेश किया है। सरकार को अगले वित्तीय साल में 1 लाख 51 हजार 129 करोड़ रुपए की आय होने का अनुमान है। इसके साथ ही सरकार ने चालू वर्ष में 10981 करोड़ रुपए का कैपिटल खर्च करने का प्रस्ताव भी रखा है जो कि राज्य के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। ये खर्च पिछले साल के मुकाबले 8.95फीसदी अधिक है। पर इस साल भी सरकार की गाड़ी कर्ज से ही चलेगी।

सरकार इस साल 31804 करोड़ रुपए का कर्ज लेगी, हालांकि इसमें से 15 हजार 946 करोड़ रुपए के पुराने कर्ज भी अदा करेगी। कुछ अन्य कर्जों की पेशगी आदि की अदायगी करेगी। सरकार ने खर्च कम करने व आय बढ़ाने की भी योजना बनाई है। इसके चलते सरकार 10 हजार करोड़ का खर्च बढ़ने का अनुमान लगाकर चल रही है। सरकार के कुल रेवेन्यू खर्च में से 31171 करोड़ रुपए वेतन और भत्तों पर खर्च किए जाएंगे।

1 जुलाई से हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली
सभी को 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट बिजली मिलेगी। 1 किलोवाट तक के कनेक्शन वाले उपभोक्ता यदि 300 से ज्यादा यूनिट यूज करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त यूनिट का ही बिल भरना होगा। कनेक्शन 1 किलोवाट से ऊपर है और 300 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो उपभोक्ता टैरिफ के हिसाब से पूरा बिल देंगे।

मायूसी- महिलाओं के खाते में1000 रुपए का जिक्र नहीं

आम आदमी पार्टी की सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला के लिए 1,000 रुपए के भत्ते के अपने वादे को लागू करने के लिए कोई प्रावधान या घोषणा नहीं की है। अभी उसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा, इस साल ये संभव नहीं हो पाएगा। कि इसके अलावा बजट में पंजाब की बड़ी समस्या यानि बढ़ते नशे को रोकने के लिए भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

आटे की होम डिलीवरी
गरीबों को आटे की होम डिलीवरी होगी। इसके लिए 497 करोड़ का बजट है। पंजाब शिक्षा एवं सेहत फंड नाम से ट्रस्ट बनाया गया है।

नया टैक्स नहीं
बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियों को दूर करने के लिए स्टेट मैनेजमेंट यूनिट बनाया गया है।

मोहल्ला क्लीनिक
इस साल 117 मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। इसके लिए 77 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर देंगे।

36,000 कॉन्ट्रैक्ट कर्मी होंगे रेगुलर
सरकार ने सरकारी क्षेत्र में 24,400 पदों को भरने व 36,000 संविदात्मक कर्मियों के लिए नौकरियों को नियमित करने की भी घोषणा की।

मेडिकल शिक्षा ईको प्रणाली
मेडिकल कॉलेजों की शीट बढ़ेगी ताकि छात्र यूक्रेन जैसे देश में मेडिकल की पढ़ाई न करने जाएं। राज्य में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे।

नई घोषणाएं

टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट
बड़े स्तर पर टैक्स चोरी रोकने और ट्रांसपेरैंसी बढ़ाने के लिए सरकार टैक्स इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना कर रही है।

पंजाब युवा उद्यम कार्यक्रम
11वीं और 12वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए पंजाब यंग एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। हर स्टूडेंट को 2000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

एस्टेट मैनेजर्स
सरकारी स्कूलों के एक समूह के लिए ‘एस्टेट मैनेजर्स’ नियुक्त किए जाएंगे ताकि प्रधानाध्यापक ध्यान शिक्षा पर केंद्रित करें।

स्कूल ऑफ एमिनेंस
100 स्कूलों की पहचान कर उन्हें “स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में अपग्रेड करने का प्रस्ताव है। ये प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल होंगे।

फिनटेक सिटी
पंजाब में पहली बार मोहाली के पास 490 एकड़ में फिनटेक सिटी बनेगी, यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लाकचेन तकनीक प्रमोट किया जाएगा।

5 प्रमुख सेक्टर

कृषि पर आधारित भूमि रिकाॅर्ड का डिजिटाइजेशन शुरू किया गया है।
कृषि पर आधारित भूमि रिकाॅर्ड का डिजिटाइजेशन शुरू किया गया है।
इस बार बजट में 100 करोड़ रुपए फोकल पाॅइंट के विकास के लिए रखे गए हैं।
इस बार बजट में 100 करोड़ रुपए फोकल पाॅइंट के विकास के लिए रखे गए हैं।
पंजाबी यूनिवर्सिटी को दिवालियापन से बचाने के लिए 200 करोड़ रुपए दिए।
पंजाबी यूनिवर्सिटी को दिवालियापन से बचाने के लिए 200 करोड़ रुपए दिए।
स्वास्थ्य पर पिछले बजट के मुकाबले इस बार 23.80 फीसदी आवंटन ज्यादा।
स्वास्थ्य पर पिछले बजट के मुकाबले इस बार 23.80 फीसदी आवंटन ज्यादा।
6वें वेतन आयोग की सिफारिशों व कर्ज की ब्याज अदायगी पर 66440 करोड़ खर्च होंगे।
6वें वेतन आयोग की सिफारिशों व कर्ज की ब्याज अदायगी पर 66440 करोड़ खर्च होंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours