शिमला सुरेंद्र राणा, कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सांसद निधि के कार्यो में तेजी लाते हुए इन्हें निश्चित समय में पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि इन कार्यो में किसी भी प्रकार की ढील बर्दास्त नही होगी।
आज जिला कुल्लू के सेऊ बाग के गाहर पंचायत में उन्होंने गोद लिये गाहर गांव में विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए बताया कि उन्होंने प्रदेश में पांच गांवों को सांसद आदर्श योजना के तहत गोद लिया है।उन्होंने कहा कि इन सभी गांवों को आदर्श बनाने के पूरे प्रयास किये जा रहें है।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि गांव के सभी कार्य जल्द पूरे किए जाने चाहिए उन्होंने स्थानीय प्रधान रोहित वत्स धामी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ इस गांव के लिए किये है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सांसद निधि के अलावा केंद्र व वर्ड बैंक से भी धन मुहैया करवाया जाएगा।
उन्होंने यहां अधिकारियों से सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते कहा सभी कल्याण कारी योजनाओं से लोगो को अवगत करवाया जाना चाहिए।
सांसद द्वारा गाहर गांव को गोद लेने की खुशी में ग्रामीणों ने सांसद का आभार प्रकट किया और गर्मजोशी से स्वागत किया। कुल्लू पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया।
+ There are no comments
Add yours