मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 112.68 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला बिलासपुर के श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 112.68 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।

श्रीनयना देवी क्षेत्र के घवांडल चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की। इससे श्रीनयना देवी के साथ-साथ नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे।

उन्होंने श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्रीनयना देवी को प्रदेश सरकार के अधीन लाने, श्रीनयना देवी में प्राथमिक शिक्षा खंड कार्यालय स्थापित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाखड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, बस्सी में नया कानूनगो वृत्त और टरवाड, सलोआ एवं तनबौल के लिए पटवार वृत्त सृजित करने की घोषणा भी की। उन्होंने धुलेत में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने तथा श्रीनयना देवी क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक संपर्क सड़कों के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंडयाली, स्वाणा, डडोह, भटेड़, सिद्धसूह, समतैहण और उटप्पर को स्तरोन्नत करने की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि उटप्पर स्कूल का नामकरण शहीद विजय कुमार करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मंजेड में पशु औषधालय खोलने और मजारी, तरसूह व जगातखाना के पशु औषधालय को स्तरोन्नत करने के लिए भी विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इससे पूर्व, जय राम ठाकुर ने ऐतिहासिक शक्ति पीठ और प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल श्रीनयना देवी में 4.35 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तरसूह से समतेहन सड़क, 8.56 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत गुरु का लाहौर दवाट सड़क तथा 3.44 करोड़ से बनी ग्राम पंचायत तरसूह एवं लैहड़ी के विभिन्न गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण तथा खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours