पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब में बढ़ रहे गैंगवार के बाद पंजाब पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के चलते जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भिंडा निहालूवाला गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 शूटर हैं.
इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नाभा जेल ब्रेक में शामिल था.
जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस कप्तान स्वप्न शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी हिस्ट्री शूटर हैं, जिनके खिलाफ जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी प्रशिक्षित शूटर हैं और आश्रय और आपूर्ति प्रदान करने में शामिल 6 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर, 3 पिस्टल 315 बोर, 1 गन, 315 कौर, 1 गन 12 बोर, कुल हथियार सहित 12 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है.
+ There are no comments
Add yours