शिमला, सुरेंद्र राणा, गुरुवार को हिमाचल सरकार ने राइडर संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. वित्त विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार 2 साल का नियमित सेवा काल पूरा कर चुके कर्मचारियों को हायर पे स्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा.
हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की एक बड़ी मांग राज्य सरकार ने पूरी कर दी है. गुरुवार को सरकार ने राइडर संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. वित्त विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार 2 साल का नियमित सेवा काल पूरा कर चुके कर्मचारियों को हायर पे स्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा. इस अधिसूचना का लाभ जेओए आईटी को भी मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि कर्मचारी लंबे समय से राइडर संबंधी अधिसूचना जारी करने की मांग कर रहे थे. इस पर महासंघ के साथ बैठक में सरकार की सहमति भी बनी थी पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग से फाइल ओके होने के बाद साइन करने के लिए मंगवाई थी. अब सरकार ने राइडर संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. चुनावी साल में कर्मचारियों को साधने के लिए जयराम सरकार ने यह कदम उठाया है.
+ There are no comments
Add yours