शिमला, सुरेंदर राणा, हिमाचल प्रदेश के सोलन में फंसे रोपवे से सभी पर्यटकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. रोपवे में खराबी आ जाने के कारण ट्रॉली में कई यात्री बीच हवा में फंस गए थे. यह हादसा शिवालिक पर्वतमाला के परवाणू टिम्बर ट्रेल पर हुआ. रोपवे ट्रॉली में 11 पर्यटक फंसे थे.
एक एक कर सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है. रोपवे ट्रॉली कुछ तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में फंस गई थी. फंसे हुए पर्यटकों के बचाव के लिए एक अन्य रोपवे ट्रॉली तैनात की गई जिसके बाद उनकी जान बचाई गई.
सूचना मिलते ही सीएम जयराम ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे और पर्यटकों से बातचीत की. सीएम ने सभी को सुरक्षित बचाने को लेकर जानकारी भी दी है.
+ There are no comments
Add yours