सोलन,सुरेंदर राणा,हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से बड़ी खबर है. परवाणू ट्रिंबर ट्रेल रोपवे में 10 लोग फंस गए हैं. यहां पर हवा में यह केबल कार फंसी है और इन लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.
वहीं, सोलन से कांग्रेस विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने बताया है कि डीसी से बात गई है. शांडिल बोले कि जल्द सबको सुरक्षित निकाला जाएगा और सेना की मदद ली जाएगी. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के वजह से यह केबल कार बीच रास्ते में अटक गई है और इस वजह से परेशानी आई है.
+ There are no comments
Add yours