शिमला, सुरेंदर राणा, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्मार्ट पुलिस अब सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक सेगवे स्कूटर से गश्त करती नजर आएगी। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को मालरोड पर दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इनका इस्तेमाल रिज मैदान और मालरोड पर तैनात पुलिस कर्मी गश्त के लिए करेंगे। इस स्टील बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और हुड़दंगियों पर नकेल कसने में पुलिस को मदद मिलेगी। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शिमला शहर में पुलिस को हाई टैक बनाया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours