शिमला, सुरेन्द्र राणा, हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 13,000 कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत सभी लाभ मिलेंगे। तीन महीने के भीतर इन्हें संशोधित वेतनमान और अन्य वित्तीय लाभ मिलेंगे। धर्मशाला में एचआरटीसी के निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने की। हालांकि किस कर्मचारी को क्या लाभ होगा, यह संशोधित वेतन निर्धारण होने के बाद ही पता चलेगा।
बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिमला सचिवालय के कर्मचारियों को भी पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। निगम में कार्यरत 983 पीस मील वर्करों को अनुबंध पर लाने की नीति भी बना ली है। इसमें से 754 को अनुबंध पर लाया गया है। शेष को सितंबर 2022 तक अनुबंध पर लाया जाएगा। छठे वेतनमान का लाभ देने पर निगम पर हर माह 12.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
+ There are no comments
Add yours