अग्निपथ योजना के खिलाफ “आप” ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन,सभी 12 जिलों में सड़कों पर उतरे आप कार्यकर्ता

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा, आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर आज पूरे प्रदेश के 12 जिलों में अपना विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह केंद्र की इस योजना का विरोध करते हुए, प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। शिमला में जहां पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के नेतृत्व में डीसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं सोलन,ऊना,धर्मशाला में भी आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर आप कार्यकता प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत के नेतृत्व में एकत्र हुए और अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी कर इसे सेना और युवाओं के खिलाफ खिलवाड़ योजना बताया है। इस मौके पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देशभर में युवाओं में आक्रोश है और युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे जिसके लिए पूरी तरह, पीएम मोदी ज़िम्मेदार हैं। क्योंकि चार दिन पूर्व ही पीएम मोदी ने एक सोची समझी साजिश के तहत देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए एक योजना लाई है अग्निपथ। इस योजना से न की हमारी सेना के लिए असुरक्षा का भाव पैदा हो गया है बल्कि हमारे देश के युवा उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए योजना लाई गई है।

आप अध्यक्ष ने कहा,कि आज आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी कार्यकर्ता सभी 12 जिलों के जिला मुख्यालय पर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और पीएम मोदी से मांग कर रहे हैं कि इस योजना को तुरंत वापिस ले अन्यथा इसके बुरे अंजाम भुक्तने पड़ेंगे।

अग्निपथ योजना से सेना और युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही मोदी सरकार

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ स्कीम’ के तहत केंद्र सरकार देश के युवाओं और सेना के साथ खिलवाड़ कर रही है। नौजवान बड़ी मुश्किल से सेना में भर्ती होंगे और पीएम मोदी उन्हें चार साल में बाहर निकाल देंगे, यह युवाओं के साथ विश्वासघात है, इस स्कीम को भाजपा सरकार तत्काल वापस ले। आप अध्यक्ष ने कहा,पीएम मोदी ने देश की खदानें,कोयला, एलआईसी, बैंक, सड़क, बिजली, पानी, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, बंदरगाह सहित सब कुछ चंद पूंजीपतियों को बेच दिया है, अब उसकी रक्षा करने के लिए उन्हें सुरक्षाकर्मी चाहिए। दुनिया के तमाम देशों में सुरक्षा के लिए प्राइवेट आर्मी हायर की जाती है, कहीं पीएम मोदी अपने पूंजीपति मित्रों के लिए प्राइवेट आर्मी तो नही तैयार कर रहे। उन्होंने कहा,आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल की पीएम नरेंद्र मोदी से यही मांग है कि ‘अग्नीपथ स्कीम’ को तत्काल वापस लिया जाए क्योंकि युवाओं को 4 साल नहीं पूरी जिंदगी देश की सेवा करने का मौका दिया जाना चाहिए । ऐसा न हो कि समय बीतने के बाद पछताकर कानून वापस लेना पड़े। पिछले 2 सालों से सेना में भर्तियां ना होने की वजह से जो ओवरेज हो गए, मोदी सरकार उन्हें भी प्राथमिकता दें। इस योजना में न पेंशन, न भविष्य की कोई तनख्वाह, न ही कोई नौकरी की योजना‌ है। यह सेना की भावना और प्रतिष्ठा के खिलाफ है।

आप अध्यक्ष ने कहा, कि पीएम नरेंद्र मोदी के जुमलों से देश बर्बाद हो चुका है, इसी वजह से भाजपा का नाम भारतीय झूठा पार्टी हो गया है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज देश पूरी तरह से बर्बाद हो गया है देश में आज हर दिन चौक चौराहे पर प्रदर्शन हो रहे हैं जिससे देश में अशांति का माहौल है। उन्होंने कहा कि यदि पीएम मोदी और केंद्र सरकार अपनी इस योजना को तुरंत वापिस नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी देशभर में आंदोलन करेगी।

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में जगह जगह प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में सोलन में आप कार्यकर्ताओं ने ठोडो ग्राउंड के पास धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।उसी तरह ऊना में भी आप कार्यकर्ताओं ने एमसी पार्क के सामने विरोध प्रदर्शन किया। चंबा में भी आप कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।अग्निपथ के विरोध में बिलासपुर,हमीरपुर, किन्नौर,कुल्लू, लाहुल स्पीति,मंडी में भी आप कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया।आप कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्र हुए और केंद्र सरकार व पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की।
अग्निपथ के विरोध में धर्मशाला में आप कार्यकर्ताओं ने आप नेता पंकज पंडित के नेतृत्व में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।

आप प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा आज देश बर्बादी के कगार पर है और सेना जैसे क्षेत्र में भी पीएम मोदी ने राजनीति लाकर देशभर के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है। देशभर में जगह जगह प्रदर्शन हो रहा है जिससे देश की संपति को बर्बाद किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सेना में जाने के लिए देशभर का युवा तैयार रहता था अब अग्निपथ योजना से यह सिर्फ 4 साल के लिए लाई गई योजना है जिससे अब युवक भी सेना में जाने से पहले दस बार सोचेगा। 4 साल बाद सेना में भर्ती होने के बाद देश का युवा क्या करेगा। क्योंकि कोरोना काल में जिन युवाओं ने नौकरी के लिए टेस्ट पास किया था वह आज भी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली अब उनकी आयु सीमा भी पार हो गई है अब वह युवक किसी और नौकरी की तलाश कर रहा है।जो अग्निपथ योजना के बाद हर देश के युवा के साथ होने वाला है इसलिए पीएम मोदी अपने इस अहंकारी निर्णय को वापिस ले और देशहित के बारे में,देश के युवाओं के बारे में बेहतर सोचे और इसको वापिस लेने का निर्णय लें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours