पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, कांग्रेस पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला को मीडिया प्रभारी पद से हटा दिया है। पार्टी ने यह जिम्मेदारी अब जयराम रमेश को दे दी है। कांग्रेस संगठन प्रभारी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया है कि अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तुरंत प्रभाव से इन बदलावों के आदेश दिया है। पार्टी ने यह फैसला तब आया है जब नैशनल हेराल्ड केस में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ चल रही है। उनसे तीन दिनों तक पूछताछ चली और शुक्रवार को उन्हें फिर ईडी के पास हाजिर होना है।
उदयपुर चिंतन शिविर के तहत लिया गया फैसला
बहरहाल, वेणुगोपाल के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में कहा गया है, ‘आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष ने जयराम रमेश को तुरंत प्रभाव से कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया समेत) का प्रभारी महासचिव बनाया है।’ इस पत्र की दूसरी पंक्ति में कहा गया है कि अध्यक्ष ने रणदीप सुरजेवाला को कम्यूनिकेशन के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। वो कर्नाटक के प्रभारी महासचिव बने रहेंगे। उदयपुर चिंतन शिविर के नवसंकल्प के आधार पर कांग्रेस अपने संचार एवं मीडिया विभाग का कायाकल्प कर रही है। अब सोशल एवं डिजिटल मीडिया विभाग भी संचार एवं मीडिया विभाग के तहत आएगा।
+ There are no comments
Add yours