पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब में कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है। गुरूवार को चौबीस घंटे के दौरान 92 नए मरीज मिले। करीब 2 महीने से पंजाब में मरीजों की गिनती 20 के आसपास थी। इससे पंजाब में एक्टिव केसों की गिनती 430 पहुंच गई है। राज्य का पॉजीटिविटी रेट भी 1% से ज्यादा हो गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि 17 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इनमें 14 मरीजों को ऑक्सीजन और 3 को ICU में रखा गया है। राज्य में गुरुवार को 8,973 सैंपल लेकर 8,943 टेस्ट किए गए।
कोरोना के लिहाज से मोहाली में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को यहां सबसे ज्यादा 34 मरीज मिले। यहां पॉजीटिविटी रेट भी 5.03% रहा। दूसरे नंबर पर 10 मरीजों वाला लुधियाना रहा। जालंधर और फरीदकोट में 8-8 मरीज मिले। पठानकोट में 7, अमृतसर और पटियाला में 6-6 मरीज मिले हैं।
लुधियाना और मोहाली में सबसे ज्यादा मौतें
पंजाब में एक अप्रैल से लेकर अब तक 1925 कोरोना केस मिल चुके हैं। इनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 3 मौतें मोहाली में हुई हैं। लुधियाना में 2 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। जालंधर, गुरदासपुर, कपूरथला, मानसा और मोगा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा है।
+ There are no comments
Add yours