शिमला, सुरेंद्र राणा, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार पूछताछ कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की मोदी सरकार मामले को चुनावी तूल दे रही है। सरकार जांच एजेंसियों का प्रयोग अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए कर रही हैl इसके विरोध में कांग्रेस देशभर में राजभवन का घेराव किया। शिमला में भी कांग्रेस ने राजभवन का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन में घुसने की कोशिश की जिससे पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई।
कांग्रेस पार्टी की हिमाचल की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ईडी व अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं को फंसाने की साजिश रची जा रही है। नेशनल हेराल्ड मामला पहले ही बंद हो चुका है बावजूद इसके केंद्र सरकार इसको दोबारा खोल कर गांधी परिवार को प्रताड़ित कर रही है।
कांग्रेस कार्यालय को पुलिस छावनी के रूप में तब्दिल कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं के खिलाफ़ हो रही इस तरह कार्यवाही बर्दास्त नही करेगी। कांग्रेस पार्टी इसको लेकर सड़कों पर है और आंदोलन को और अधिक तेज करेगी। कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है उसके नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक है।
+ There are no comments
Add yours