15 जून को पंजाब आएंगे केजरीवाल, सरकारी वॉल्वो बसों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना करेंगे

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा; आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 15 जून को पंजाब आएंगे। वह पंजाब की सरकारी वॉल्वो बसों के दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने की शुरूआत करेंगे। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ होंगे। सरकारी बसों की शुरूआत जालंधर से की जाएगी। पंजाब की सरकारी बसों की दिल्ली एयरपोर्ट की सेवा लंबे समय से बंद थी। जिस वजह से प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की बसें फायदा उठा रही थी।

पंजाब सीएम भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ होंगे। मान ने कुछ दिन पहले 15 जून से पंजाब की सरकारी वॉल्वो के दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने की घोषणा की थी।

यहां से कर सकते हैं बुकिंग

पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए टिकट परिवहन विभाग की वेबसाइट से बुक की जा सकती है। यह बुकिंग वेबसाइट www.punjabroadways.gov.in, www.punbusonline.com, www.pepsuonline.com पर की जा सकती है। इन वेबसाइट पर बसों का टाइम टेबल भी उपलब्ध कराया गया है।।

भगवंत मान ने की थी घोषणा

कुछ दिन पहले सीएम भगवंत मान ने घोषणा की थी कि पंजाब की सरकारी वॉल्वो बसें दिल्ली एयरपोर्ट तक जाएंगी। उनका कहना था कि बसों का किराया भी प्राइवेट के आधे से भी कम होगा। वहीं इनमें सहूलियतें भी ज्यादा दी जाएंगी।

बादल परिवार की ट्रांसपोर्ट को झटका

सरकारी वॉल्वों बसें दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने से बादल परिवार की ट्रांसपोर्ट को झटका लगा है। अभी तक वहां इंडो कैनेडियन ट्रांसपोर्ट की बसें ही चलती थी। जो अपने हिसाब से किराया वसूलती थी। पूर्व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी बसों के लिए कोशिश की थी, हालांकि वह कामयाब नहीं हो पाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours