पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा; हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गर्म है. पहले ऐसे माना जा रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट चली जाएगी. लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की एंट्री ने मुकाबला दिलचस्प कर दिया है. इसी बीच इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर पैसे लेकर कार्तिकेय का समर्थन करने का आरोप लगाया है.
दुष्ंयत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि उसके 10 विधायक राज्यसभा की दूसरी सीट पर कार्तिकेय शर्मा को वोट करेंगे.
अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को घेरते हुए कहा, ”जननायक जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला पैसे के बिना किसी का साथ नहीं देते हैं. इस बार उन्होंने विनोद शर्मा की जेब पर हाथ डाल रखा है. कौन कितना माल लेगा वो मुझे मालूम चल जाएगा. इसके बाद मैं खुलासा करूंगा की कौन कितने रुपये में बिका.”
+ There are no comments
Add yours