शिमला, सुरेन्द्र राणा; हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने 2020 से लटकी चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) के पदों की भर्ती प्रक्रिया को गति देनी शुरू कर दी है। राज्यपाल के विवि कोर्ट की बैठक में तीन माह के भीतर रिक्त पद भरने की प्रक्रिया पूरी करने के आदेशों के बाद विवि प्रशासन हरकत में आ गया है।
चतुर्थ श्रेणी के करीब 93 पद भरे जाएंगे। इनके लिए आए आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। करीब 700 आवेदनों में खामियां पाई गई हैं। विवि ने इनकी सूची तैयार की है। इसे जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन खामियां दूर करने के लिए आवेदनकर्ताओं को विशेष मौका देगा।
+ There are no comments
Add yours