पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा; पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह की दिनदहाड़े हत्या के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा हो सकती है.
भगवंत मान ने ये सीट खाली कर दी थी जिसके बाद यहां चुनाव करना जरूरी हो गया है.
गौरतलब है कि पंजाब में मूसेवाला की हत्या के बाद से विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, “ मूसेवाला की दिन दहाड़े हत्या के बाद से पूरे राज्य में “डर” का माहौल व्याप्त है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि मूसेवाला की हत्या मान सरकार, खास तौर पर पुलिस की “पूर्ण विफलता” है. वारिंग ने राज्य की आप सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की थी.
+ There are no comments
Add yours