शिमला, सुरेन्द्र राणा; प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड बिहार का रहने वाला अरविंद कुमार निकला है। इस सारे प्रकरण की योजना अरविंद ने ही बनाई थी। पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी अरविंद समेत पांच आरोपियों को एक-दो दिन के भीतर गिरफ्तार किया है।
सभी बिहार के रहने वाले हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस के अंशकालिक कामगार सुधीर यादव ने यह पेपर लीक कराया था। उसने यह पेपर बिहार निवासी दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड गोरे लाल के माध्यम से गौतम कुमार को दिया।
इन चारों आरोपियों के बीच सुबोध कुमार ने बिचौलिये की भूमिका निभाई। इसके बाद पेपर एजेंटों को वितरित किया गया। एजेंटों ने आगे अभ्यर्थियों को पेपर रटाने के लिए दिया।
डीजीपी ने कहा कि मामले की कड़ियां जुड़ने लगी हैं, इससे अब जांच सही दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद बन गई है। मंडी जिले में बनी पुलिस की एसआईटी ने पांचों आरोपियों को मंडी जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसआईटी का मानना है कि इन पांचों ने ही प्रश्नपत्र लीक करवाने में मुख्य भूमिका निभाई। प्रिंटिंग प्रेस से सुधीर यादव ने यह पेपर मार्च में लीक किया।
+ There are no comments
Add yours