शिमला(सुरेन्द्र राणा); पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातर वृद्धि हो रही है जिससे खिलाफ सीपीआईएम ने आज शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस कम करने की मांग की। सीपीआईएम ने आरोप लगाया कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार आम जनता विरोधी निर्णय ले रही है।
सीपीआईएम के राज्य सचिवालय सदस्य संजय चौहान ने कहा कि पेट्रोल डीजल के साथ साथ रसोई गैस और खाद्य तेल व वस्तुओं के दाम भी लगातार वृद्धि हो रही है। देश में भुखमरी और बेरोजगारी का आंकड़ा भी बढ़ा है इसलिए सरकार इनकम टैक्स दायरे से बाहर के लोगों को प्रति महीना साढ़े सात हजार और 35 किलो राशन मुफ्त देने का प्रावधान करे।
+ There are no comments
Add yours