शिमला(सुरेन्द्र राणा); भाजपा प्रदेश सचिव तिलक राज ने बताया की भाजपा अपने सभी प्रकोष्ठों की बैठक करने जा रही है, प्रकोष्ठ भाजपा के संगठन की नीव है और धरातल पर जनता से जुड़ने का बहुत बड़ा विकल्प है। उन्होंने कहा की हर प्रकोष्ठ समाज के एक भाग में काम कर भाजपा को मजबूत बनाने में एहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया की 11अप्रैल सोमवार को सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक हमीरपुर, 12 अप्रैल को खेल प्रकोष्ठ की बैठक कुल्लू, 13 अप्रैल को प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की बैठक हमीरपुर, 14 अप्रैल को पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक घुमारवीं, 15 अप्रैल को गैर सरकारी संगठन प्रकोष्ठ की बैठक शिमला और 16 अप्रैल को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक मशोबरा में होने जा रही है। इन प्रकोष्ठों की बैठक में भाजपा के मंत्री और नेता भी भाग लेंगे जिससे प्रकोष्ठों में नई ऊर्जा का संचालन होगा।
बैठकों में सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक रणजीत सिंह, खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आकाशदीप जरयाल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक नवीन शर्मा, गैर सरकारी संगठन प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील ठाकुर और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक रूप दास कश्यप अध्यक्षता करेंगे।
+ There are no comments
Add yours