पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब में वीआइपी कल्चर खत्म करने के लिए पुलिस ने अपने ही अफसरों और कर्मचारियों को चेतावनी दे दी है। उन्हें तुरंत अपने बच्चों की प्राइवेट गाड़ियों पर लगे सायरन-हूटर उतरवाने को कहा गया है। उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर किसी के बच्चों की गाड़ी पर यह लगे मिले तो उन पर एक्शन होगा।
ADGP ट्रैफिक ने सभी पुलिस कमिश्नर और SSP को यह आदेश भेज दिए हैं।
लेटर में कहा गया कि अक्सर देखने में आता है कि पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों के बच्चों ने अपनी प्राइवेट गाड़ियों पर हूटर-सायरन लगाए हैं। इसमें हूटर बजने से आम जनता को परेशानी होती है। इससे शोर प्रदूषण होता है। इसलिए इन्हें तुरंत हटाया जाए।
+ There are no comments
Add yours