कोविड का दिया हवाला, 36149.60 करोड़ की कमाई
पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने कहा कि कोविड महामारी के चलते बिजली के रेट में कोई बढोत्तरी नहीं की गई है। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं से 36149.60 करोड़ की कमाई का टारगेट रखा गया है।
मुफ्त बिजली का इंतजार कर रहे लोग : चीमा
अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग बेसब्री से 300 यूनिट मुफ्त बिजली का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में CM भगवंत मान अपने इस चुनावी वादे को पूरा करेंगे।
पहली कैबिनेट में पास करना चाहिए था : खैहरा
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि भगवंत मान पहली कैबिनेट मीटिंग में अरविंद केजरीवाल की 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अब CM मान को अगली कैबिनेट मीटिंग में इसे पूरा करना चाहिए। इसके अलावा उन्हें अरविंद केजरीवाल की दूसरी गारंटी भी पूरी करनी चाहिए।
+ There are no comments
Add yours