पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब कैबिनेट ने 1 अप्रैल से 3 जून तक एक्साइज पॉलिसी 2022-23 को मंजूरी दे दी। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हीं ठेकेदारों के लाइसेंस रिन्यू किए जाएंगे, जो पिछली पॉलिसी से 1.75% ज्यादा रेवेन्यू देंगे। इस दौरान शराब ठेकों की संख्या वही रहेगी। उन्होंने बताया कि 3 महीने के लिए शराब से मिनिमम गारंटीड रेवेन्यू 1440.96 करोड़ रहेगा। हालांकि मान सरकार की तरफ से ऐलान को लेकर कैबिनेट में कोई फैसला नहीं हुआ।
अब तक यह ऐलान कर चुके मान
- प्राइवेट स्कूल नए सत्र में एडमिशन फीस नहीं बढ़ाएंगे। किताबें और ड्रेस खास दुकान से नहीं मिलेगी।
- पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे 35 हजार कर्मचारी पक्के होंगे।
- 25 हजार सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। जिनमें 10 हजार भर्ती सिर्फ पंजाब पुलिस में होगी।
- सस्ते राशन की डोर स्टैप डिलीवरी होगी। सरकार कार्डधारकों को उनके घर राशन की होम डिलीवरी करेगी।
+ There are no comments
Add yours