अगर सपने में दिख जाए शिवलिंग तो समझ लें भविष्य में घटने वाली है ये घटना

1 min read

धर्म: हर व्यक्ति सोते समय  कोई न कोई सपना जरूर देखता है. कुछ सपने व्यक्ति को जागने के बाद भी याद रहते हैं और कुछ सपने व्यक्ति भूल जाते हैं. लेकिन जो सपने याद रह जाते हैं वे दिनभर परेशना करते हैं रहते हैं कि आखिर इस सपने का मतलब क्या था. सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर सचेत करते हैं.

सपने में मंदिर का दिखाई देना- सपने में मंदिर, शिवालय या फिर किसी बड़े महल या उगते हुए सूरज को देखता है, तो ये भी भविष्य के शुभ संकेत होते हैं. इसका अर्थ होता है कि भविष्य में व्यक्ति को अपने कार्य में सफलता हासिल होगी.

आसमान में उड़ते हुए देखना- सपने में खुद को किसी नदी या तालाब में तैरते या उड़ते हुए देखने का मतलब होता है कि बहुत जल्द किसी काम में सफलता हासिल होने वाली है. इस तरह का सपना इस बात की तरफ इशारा करता है कि जल्द आपके सभी कार्य सिद्ध होने वाले हैं.

किसी महिला को लाल साड़ी में देखना- सपने में किसी महिला को लाल साड़ी या फिर सोलह ऋंगार किए हुए देखने का मतलब होता है कि बहुत जल्द आपके घर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.

शंख देखना या शंख बजाते देखना- अगर सपने में आपको शंख या घंटी बजने की आवाज सुनाई देती है, तो बहुत जल्द धन की प्राप्ति होने वाली है. इस तरह का सपना देखना शुभ माना जाता है. और भविष्य में कुछ अच्छा होने की ओर इशारा करता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि पंजाब दस्तक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours