पंजाब दस्तक (सुरेन्द्र राणा); सावधान हो जाइए जनाब, क्योंकि चंडीगढ़ में अब ट्रैफिक पुलिस के अलावा सीसीटीवी कैमरों से चालान शुरू हो चुके हैं। सिटी ब्युटीफुल की सड़कों पर वाहन चलाने वाले खुद को ट्रैफिक नियमों के प्रति अनुशासित कर लें। अगर ऐसा नहीं किया तो इसकी वाहन चालकों को इसकी कीमत महंगे चालान का भुगतान करके चुकानी पड़ेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सेक्टर-17 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया था, उसके बाद सोमवार को हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से नियमों तोड़ने वाले 215 वाहन चालक के नाम चालान इश्यू हुआ। इसमें 200 वाहन चालक ओवरस्पीड और 15 रेड लाइट जंप करने पर कैमरे की जद में कैद हुए है।
28 मार्च से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) की शुरुआत में अभी कुछ नियमों के चालान की प्रक्रिया पर काम हो रहा है।
+ There are no comments
Add yours