पंजाब दस्तक(सुरेंद्र राणा); हरियाणा स्थित मेवात के नूंह के जोगीपुर रोड पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट टैंक की सफाई के दौरान, जहरीली गैस की चपेट में आने से दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में मृतकों की पहचान जावेद उम्र 35 साल और उनके छोटे भाई जाहिद उम्र 25 साल के रूप में हुई है. दोनों भाई नूंह के सादाई गांव का रहने वाले हैं और प्लांट में पंप ऑपरेटर और माली का काम करते थे.
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि, “टैंक की सफाई के दौरान मृतकों ने मास्क, बेल्ट और जूते जैसे कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था.” मृतकों के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने प्लांट के इंजीनियर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
+ There are no comments
Add yours