पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा) पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद फैसलों का दौर जारी है. एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने और संविदा कर्मियों की नौकरी पक्के के करने वादे को पूरा करने के बाद अब पंजाब सरकार ने विधायकों की पेंशन पर अहम फैसला किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं कि अब राज्य के विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी. इस निर्देश के बाद विधायकों को दी जाने वाली पेंशन के फार्मूले में बदलाव किया जाएगा.
बता दें पंजाब में अभी तक व्यवस्था थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था उतनी बार कि उसकी उतनी पेंशन पक्की हो जाती थी,अब बस 1 पेंशन होगी. इस फैसले को लेकर भगवंत मान ने कहा कि एमएलए चाहे जितनी बार जीते, उसे पेंशन सिर्फ एक ही टर्म की मिलेगी. इसके अलावा विधायकों की फैमिली पेंशन को भी कम करने के निर्देश दिए गए हैं.
+ There are no comments
Add yours