पंजाब दस्तक(सुरेंद्र राणा) शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. मोहाली की एक अदालत ने ड्रग्स मामले में शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत 5 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.
मजीठिया फिलहाल पटियाला जेल में बंद हैं. वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश हुए.मजीठिया के वकीलों में से एक अर्शदीप सिंह कालेर ने बताया कि अदालत ने अगले दो सप्ताह के लिए हिरासत अवधि बढ़ा दी है. मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी. ड्रग्स मामले में मजीठिया ने मोहाली की अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.
+ There are no comments
Add yours