पंजाब दस्तक डेस्क; दिल्ली नगर निगम चुनाव पर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी हार के डर से बीजेपी इस चुनाव को टाल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर अपील है कि कल BJP रहेगी या नहीं रहेगी, आम आदमी पार्टी रहेगी या नहीं रहेगी लेकिन इस देश के साथ खिलवाड़ मत करो।
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक छोटी सी पार्टी से चुनाव हार जाने के डर से BJP इस देश की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने BJP को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो इस चुनाव को समय पर सम्पन्न करवाए और अगर BJP ये चुनाव जीत गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
+ There are no comments
Add yours