शिमला(सुरेन्द्र राणा); उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा शिमला में आईजीएमसी शिमला से चण्डीगढ़ पीजीआई के लिए 25 सीटर टैंपो ट्रेवलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि इस टैंपो ट्रेवलर से शिमला से पीजीआई चण्डीगढ़ जाने वाले मरीजों के साथ-साथ आम जनमानस को भी आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि यह टैंपो ट्रेवलर सुबह 5.30 बजे आईजीएमसी शिमला से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे पीजीआई चण्डीगढ़ पहुंचेगी वहीं सांय 4 बजे चण्डीगढ़ पीजीआई से वापिस प्रस्थान कर सांय 7.30 बजे शिमला आईजीएमसी पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इस टैंपो ट्रेवलर में साधारण बस का किराया निर्धारित किया गया है, जो 2.19 प्रति किलोमीटर लिया जाएगा, जिसका एक तरफ का कुल 298 रुपये बनता है।
+ There are no comments
Add yours