पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब के CM भगवंत मान सरकार के पहले विधानसभा सेशन का आज तीसरा और अंतिम दिन है। जिसमें पहले गवर्नर बीएल पुरोहित के अभिभाषण पर चर्चा होगी। गवर्नर ने कल ही मान सरकार के रोडमैप के बारे में विधानसभा में जानकारी दी।
इसके बाद सरकार के नए वित्तमंत्री हरपाल चीमा वोट ऑन अकाउंट पेश करेंगे। जिसमें मान सरकार अगले कुछ महीनों के लिए खर्चा चलाने की विधानसभा से मंजूरी मांगेगी। सदन की शुरूआत बिछड़ी आत्माओं को श्रद्धांजिल देकर की जाएगी। इसके बाद गवर्नर के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और चर्चा होगी। इसके बाद 2021-22 के लिए ग्रांट की मांग पर चर्चा और वोटिंग होगी।
वन्ही राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विधानसभा में अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली फ्री में देने के लिए वचनबद्ध है। राज्य में फ्री बिजली देने से 80 फीसद लोगों के बिजली के बिल शून्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये भत्ता दिया जाएगा, जबकि सीनियर सिटीजन महिलाओ को वृद्धा पेंशन के अतिरिक्त 1000 रुपये दिए जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours