डबल इंजन सरकार का कमाल-तेल महंगा सस्ती शराब: दीपक शर्मा

0 min read

शिमला(सुरेन्द्र राणा); हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने सरकार की आबकारी नीति को जनविरोधी करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया है।उन्होंने कहा कि सरकार माफिया के चंगुल में फंसी है और चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।शराब ठेकों की नीलामी न करके एक बार फिर सरकार ने बता दिया कि माफिया का सरकार पर पूरा दबदबा है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का दम भरने वाली भाजपा के राज में तेल महंगा हो गया है और शराब सस्ती कर दी गई है।जिस तरह से डीज़ल के दामों में 25 रुपए की बढ़ौतरी की गई है यह हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों में जीत पर भाजपा ने जनता को तोहफा दिया है।दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार को आमजन की कोई चिंता नहीं है।

आमजन के दैनिक जीवन यापन को सरकार ने दूभर बना दिया है।दूसरी ओर शराब,खनन,नशा माफिया दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि जिस अंदाज में माफिया को फायदा देने के उद्देश्य से सरकार काम कर रही है उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार का मुख्य उदेश्य आगामी चुनावों के लिए बेशुमार धन इकट्ठा करना है ताकि जनमत को प्रभावित करके साम दाम दंड भेद अपना कर सत्ता पर कब्ज़ा किया जा सके।यह स्थिति स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक और दुर्भाग्यपूर्ण है।दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार जितने मर्ज़ी हथकंडे अपना ले लेकिन हिमाचल की जनता सब जान चुकी है।

जनसमस्याओं से ध्यान बांटने के लिए कश्मीर फाइल के नाम पर ज़हर घोला जा रहा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूरा देश जानता है कि 30 वर्ष पूर्व जब भाजपा ने वीपी सिंह के साथ मिल कर सरकार बनाई थी तो कश्मीरी पंडितों के साथ किस तरह अन्याय हुआ था और उनको पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा था।आज इतने वर्षों बाद एक फ़िल्म को मोहरा बना कर भाजपा नेता क्या संदेश देना चाहते हैं।भाजपा सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया और आज फ़िल्म के माध्यम से साम्प्रदायिक माहौल को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा आज जनता की ज़रूरत और समस्याओं पर सरकार मौन है।महंगाई, बेरोजगारी,आर्थिक कुप्रबन्धन जैसे अहम विषयों पर जनता आक्रोशित है और भाजपा सरकार से जबाब चाहती है। ऐसे में इन सब ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की भाजपा सरकार नाकाम कोशिश कर रही है।यह न केवल शर्मनाक है बल्कि निन्दाजनक भी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours