पंजाब दस्तक(सुरेंद्र राणा); कोविड के बाद 27 मार्च से राधा स्वामी सत्संग शुरू हो जाएगा। सत्संग सेंटर आफ इंडिया के रिटायर्ड कर्नल जीएस भुल्लर की ओर से जारी पत्र के जरिये जोनल सचिव, कोआर्डिनेटर, एरिया सचिव और सचिवों काे सूचित किया गया है कि वह दोबारा तैयार शेडयूल की जानकारी संगत तक पहुंचाएं। डेरा ब्यास में पंजाब के अलावा देश व दुनिया से बड़ी संख्या में संगत आती है।
राधा स्वामी डेरा ब्यास के लाखाें अनुयायियों के लिए यह एक सुखद खबर है। कोविड के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर बहुत बार डेरे के कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी। हालांकि अब डेरा ब्यास ने सत्संग शुरू करने का एलान कर दिया है। इसके तहत 27 मार्च को डेरा ब्यास में सुबह 9 बजे से सत्संग शुरू किया जाएगा। डेरे की ओर से 2022 के आखिर और 2023 के नववर्ष वाले दिन होने वाले कार्यक्रमों का शेडयूल दोबारा से तैयार किया गया है।
+ There are no comments
Add yours