पंजाब दस्तक (सुरेन्द्र राणा); पंजाब विधान सभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) अब राजस्थान में अपना आधार मजबूत करने की योजना बना रही है. पार्टी नेताओं के अनुसार आप राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए यहां 26-27 मार्च को दो दिवसीय राज्य स्तरीय ‘विजय उत्सव’ सम्मेलन करेगी. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
आप के राज्य सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने कहा कि ‘पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान पंजाब का पड़ोसी राज्य है और नई दिल्ली के करीब है, इसलिए राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी 26 और 27 मार्च को दो दिवसीय राज्य सम्मेलन आयोजित कर रही है.’ उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर पर आगे ले जाने और अगले विधान सभा चुनाव की तैयारी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. राजस्थान में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
+ There are no comments
Add yours