शिमला(सुरेन्द्र राणा); हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स के हजारों छात्र पिछले लगभग 6 माह से परीक्षा परिणाम घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जल्द रिजल्ट घोषित करने के विवि के दावे खोखले साबित हुए हैं। परिणामो में हो रही देरी आम छात्रों के लिए परेशानी बन कर रह गई है। रिजल्ट घोषित न होने से बहुत से छात्र आगे प्रवेश लेने से भी वंचित रह रहे हैं। ऐसे ही एमकॉम फाइनल समेस्टर छात्रों का कहना है की रिजल्ट न आने के कारण वह आगे प्रवेश नही ले पाए है। सितंबर में परीक्षा हुई थी लेकिन अभी भी रिजल्ट नही आया है जिससे वह परेशान है। छात्र ने विवि से जल्द नतीजे घोषित करने की मांग की है।
विवि के सुस्त रवैये से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। एचपीयू शिमला की कार्यप्रणाली का खामियाजा प्रदेश के सैकड़ों विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।वहीं, छात्र संगठनों ने भी बार-बार परीक्षा नियंत्रक से पीजी कक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours