पंजाब दस्तक (सुरेंद्र राणा); पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिया हैं। CM मान पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू करेंगे। यह नंबर 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह की बरसी पर जारी होगा।
मान ने कहा कि यह मेरा वॉट्सऐप नंबर होगा। इसके बाद कोई रिश्वत मांगे तो उसे मना मत करना, उसकी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। मेरा ऑफिस उसकी पूरी जांच करेगा और भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
+ There are no comments
Add yours