भगवंत मान बनें पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री, जानिए क्या बोले नए CM

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); भगवंत मान ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शहीद ए आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शपथ ग्रहण की. इसी के साथ मान प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. भगवंत मान सीएम बनने से पहले दो बार संगरूर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं.

शपथ लेने के बाद नए सीएम भगवंत मान ने मंच से अपने संबोधन में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यावद किया. भगवंत मान ने कहा है कि जो लड़ाई भगत सिंह ने लड़ी थी वही लड़ाई आम आदमी पार्टी भी लड़ रही है.

भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में मिली  जीत को लेकर ज्यादा शोर ना करें. मान ने कहा कि, “मेरी आप सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) से अपील है कि अहंकार न करें. हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. मैं आप सभी को और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं.

हमें भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है- मान

भगवंत मान ने कहा  कि लोकतंत्र में जनता नीचे गिराना जानती है. भगत सिंह को आजादी के बाद देश कैसा होगा उस बात की चिंता थी. हमें विदेश नहीं जाना है और भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है. हम यहीं रहेंगे और बेरोजगारी, खेती, स्कूल, हॉस्पिटल पर काम करेंगे. इन सब समस्याओं का हल निकालेंगे.

भगवंत मान ने खटकर कलां में शपथ ग्रहण को लेकर कहा कि, “यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिल में बसे हैं.”

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours