बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर विजिलेंस का शिकंजा कई ठिकानों पर छापेमारी

1 min read

पंजाब दस्तक डेस्क; बिहार में निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ राज्य में लगातार कार्रवाई की जा रही है। होली से पहले निगरानी विभाग ने पटना में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता हरि विष्णु के ठिकानों पर छापेमारी की है।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जल संसाधन विभाग के एक इंजीनियर हरे कृष्ण प्रसाद के ठिकानों पर छापे मारकर लाखों रुपये की अवैध संपत्ति पकड़ी है। मूल रूप से सुपौल के रहने वाले इंजीनियर की पोस्टिंग सिवान में है। पटना में गोला रोड में एक फ्लैट है। पटना और सिवान स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

पटना आवास में रेड के दौरान निगरानी की टीम ने 53 लाख से ज्यादा कैश जब्त किया है। छापेमारी के दौरान एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से 5.50 लाख की पुरानी करेंसी भी बरामद की गई है। छापेमारी कर रही टीम के मुताबिक 8 से 10 बैंक के पासबुक भी मिले हैं। निगरानी मुख्यालय को इनके खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर छापे मारे गए। बिहार में इंजीनियर बाप-बेटे की दौलत देख निगरानी के अफसरोें का माथा ठनका‍, अभी और मिलने की उम्‍मीद

वहीं सिवान में छापेमारी के बाद निगरानी की टीम ने जानकारी दी है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सिवान में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता हरि विष्णु के आवास और दफ्तर में छापेमारी चल रही है।

राज्य में विजिलेंस डिपार्टमेंट और आर्थिक अपराध इकाई लगातार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। बीते दिनों जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर(जेई) शंभूनाथ सिंह के ठिकानों पर निगरानी ने छापेमारी कर काली कमाई का भंडाफोड़ किया था। शंभूनाथ के सारण में पोस्टेड थे। जेई के चार ठिकानों पर हुई छापेमारी 32 भूखंड के कागजात, चार लग्जरी कार, सवा किलो सोना और डेढ़ किलों से ज्यादा चांदी के जेवरात मिले थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours