शिमला में बुधवार को लागू रहेगी धारा 144 जानिए क्या है वजह

0 min read

शिमला(सुरेन्द्र राणा); देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने 16 मार्च को राजधानी शिमला में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।इस दौरान इन 9 स्थानों पर धरने प्रदर्शन, नारेबाजी, जुलूस निकालने, नारे लगाने, बैंड बजाने आदी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश 16 मार्च को पूरा दिन लागू रहेंगे।

आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी कड़ी में डीसी शिमला आदित्य नेगी ने राजधानी के 9 स्थानों हिमाचल सचिवालय, राजभवन, हाईकोर्ट, सीएम आवास, एमएलए हॉस्टल, टूटी कंडी पार्किंग, 103 टनल से विक्ट्री टनल, एजी चौक और ढली बाजार से निगम विहार में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours