पंजाब दस्तक (सुरेन्द्र राणा); पंजाब के 117 नए विधायकों में से 86 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं. इनमें से 80 विधायक आम आदमी पार्टी के, जबकि 6 अन्य दलों के हैं.
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आप ने कुल 92 सीटें जीती हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 18 सीट प्रप्त हुई है, जबकि बीजेपी को 2, शिरोमणि अकाली दल को 3 और 2 सीटें अन्य के खाते में गई हैं.
10 मार्च को हुई पंजाब विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती में कई बड़े दिग्गज इस बार चुनाव हार गए, जिसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ,शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल के नाम शामिल हैं. यही कारण है कि इस बार बड़ी संख्या में ऐसे विधायक चुने गए हैं, जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं.
+ There are no comments
Add yours