पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां प्रतियोगिता के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. खबर के मुताबिक जालंधर के गांव मलियां में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान 2 दर्जन से भी ज्यादा की संख्या में आये अज्ञात हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या कर दी.
यहां कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की गोली मार कर हत्या कर दी गई. टूर्नामेंट के दौरान ही अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
संदीप सिंह नंगल को गंभीर रूप से घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक गांव मल्लियां कलां में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.
दोस्तों को छोड़ने निकले थे संदीप सिंह
टूर्नामेंट के संचालक ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अपने कुछ दोस्तों को छोड़ने के लिए गये थे जहां पर मौका पाते ही कुछ हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट चुकी है.
+ There are no comments
Add yours