शिमला(सुरेन्द्र राणा); भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा की चुनावी वर्ष 2022 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है, भाजपा सगठन को मजबूत करने के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों की बैठकें होने जा रही जा रही है लंबे समय से पार्टी वर्चुअल माध्यम से चल रही थी पर अब भाजपा एक्चुअल बैठके करेगी।
इसी कड़ी में 21 , 22 , 23 और 24 मार्च , 2022 को सभी संसदीय क्षेत्रों में बैठको का आयोजन तय हुआ है। इन बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह , प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना , सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप , संगठन महामंत्री पवन राणा विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे तथा यह बैठक पूरे दिन की होगी । संसदीय क्षेत्रशः बैठकों की तिथि , समय व स्थान कुछ इस प्रकार है, सबसे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक 21 मार्च , 2022 प्रातः 11:00 बजे मिलन पैलेस घुमारवीं में होने जा रही है , इसी प्रकार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक 22 मार्च , 2022 प्रातः 11:00 वूल फैडरेशन भवन , पालमपुर में होगी, मण्डी संसदीय क्षेत्र की बैठक 23, मार्च 2022 प्रातः 11:00 बजे देव सदन , मण्डी और शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक 24, मार्च 2022 को प्रातः 11:00 बजे होटल कारा , नालागढ़ में होनी सुनिश्चित है।
बैठक के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित संसदीय क्षेत्र के 2017 चुनाव के सभी प्रत्याशी , संबंधित संसदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी और संबंधित संसदीय क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे।
+ There are no comments
Add yours