पंजाब दस्तक डेस्क; यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से सैकड़ों नागरिकों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (यूएनएचसीएचआर) से बताया गया कि 579 नागरिक मारे जा चुके हैं. यूएनएचसीएचआर ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन में कम से कम 579 नागरिक मारे गये और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गये. यूएनएचसीएचआर ने शनिवार को कहा कि मारे गये लोगों में 42 बच्चे भी शामिल हैं.
युद्ध में यूक्रेन के 1300 सैनिक मारे गए: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से लड़ाई में लगभग 1,300 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. जेलेंस्की ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर रूस को यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा जमाना है तो उसे रिहायशी क्षेत्रों समेत अन्य जगहों पर लगातार बमबारी करनी और नागरिकों को हत्या करनी पड़ेगी.
जेलेंस्की ने कहा, ‘‘अगर यही उनका लक्ष्य है, तो उन्हें आने दें।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वे रिहायशी क्षेत्रों समेत चुनिंदा जगहों पर बमबारी करनी जारी रखते हैं और पूरे क्षेत्र की ऐतिहासिक स्मृति को मिटा देते हैं, तो वे कीव में दाखिल हो सकते हैं.’’
+ There are no comments
Add yours