पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद पार्टी के सीएम पद का चेहरा रहे भगवंत मान आप के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. विधायक दल की बैठक के दौरान भगवंत मान ने कहा कि मेरी आप सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अपील है कि अहंकार न करें.
उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए, जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें.
भगवंत मान ने कहा कि आज मैं जब दिल्ली जा रहा था, रास्ते मे हार पहनाते हुए एक आदमी ने कहा कि मान साहब हमें इज्जत ही नहीं दी किसी ने. हमें वहां जाकर काम करना है जहां जाकर वोट मांगे हैं.