पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक दल के नेता भगवंत मान शनिवार को राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
आप के नवनिर्वाचित विधायकों ने शुक्रवार को हुई बैठक में उन्हें अपना नेता चुना था.मान ने 16 मार्च को नवांशहर जिले में शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की घोषणा की है.
आप ने विधानसभा चुनाव में लोगों की राय लेने के बाद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुना था. नतीजे आने के बाद मोहाली में शुक्रवार को हुई आप विधायकों की बैठक में भगवंत मान को आप विधायक दल का नेता चुना गया.