शिमला(सुरेंद्र राणा); पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनादेश है उसे स्वीकार करना चाहिए। हिमाचल में बीजेपी के नेता और सीएम ज्यादा खुशी न मनाए। उनकी यह खुशी टेम्परेरी है।
प्रदेश में कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी ओर भाजपा को मात देगी। हिमाचल में सरकार के खिलाफ जनता के बहुत मुद्दे है। हिमाचल में सीधी लड़ाई भाजपा कांग्रेस में रहती है लेकिन अब पंजाब में आप की जीत के बाद जो समीकरण बनेंगे उस पर नजर रहेगी। मुकेश।ने कहा हर चुनावों की परिस्थितियां अलग होती है। कांग्रेस मजबूत रणनीति तैयार करेगी और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।
+ There are no comments
Add yours