शिमला(सुरेन्द्र राणा); हिमाचल के यूक्रैन से 441 वापिस लौट वतन लौट आए हैं। 8 यूक्रैन के पड़ोसी देशों में ही है जो वापिस नही आना चाहते है। बचे 9 विद्यार्थियों में से 7 पोलैंड में सुरक्षित पहुँच चुके है। ऑपरेशन गंगा के तहत इनको भारत वापिस लाया गया है।
अब मात्र 2 विद्यार्थी सुमि में फँसे हुए थे। लेकिन भारत सरकार की सूचना के मुताबिक़ उनको भी सुमि से निकालकर पड़ोसी देशों में लाया जा रहा है। ये जानकारी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा बजट के दौरान सदन में दी।